महालक्ष्मी पूजन विधि
-
*दीपावली के दिन कैसे करें महालक्ष्मी का पूजन *
*दीवाली के दिन की विशेषता लक्ष्मी जी के पूजन से संबन्धित है | इस दिन हर घर,
परिवार, कार्यालय में लक्ष्मी...
परिस्थिति कैसी भी हो उसका सदुपयोग करें
असली नायक वही होगा जो समय का सदुपयोग करेगा. महाभारत युद्ध के असली नायक श्रीकृष्ण ही थे. उन्होंने गीता सुनाकर अपने ज्ञान का परिचय दिया और साबित किया की बिना ज्ञान के नायक नहीं बना जा सकता है. उन्होंने बताया की उनका ज्ञान गीता का ज्ञान है, सम्पूर्ण जीवन के लिए खरा ज्ञान है. पुरे युद्ध की योजना, क्रियान्वयन और परिणाम में गीता ही अपनाई गई. अर्जुन को निमित्त बनाकर श्रीकृष्ण ने पुरे मानव समाज के कल्याण की बात कही. गीता में यह व्यक्त हुआ है की कैसी भी परिस्थिति आये, उसका सदुपयोग करना है. १८ अध्याय में श्रीकृष्ण ने जीवन के हर क्षेत्र में उपयोगी सिद्धांतो की व्याख्या की है. युद्ध के मैदान से गीता ने निष्काम कर्मयोग का एक महत्वपूर्ण सिद्धांत दिया है की "कर्म करो फल की चिंता ना करो" यही निष्काम कर्म है. यदि निष्कामता है तो सफल होने पर अहंकार नहीं आयेगा और असफल होने पर अवसाद(दुःख) नहीं होगा. निष्कामता का अर्थ है कर्म करते वक्त कर्ताभाव का अभाव. महाभारत में गीता की अपनी अलग चमक है. इसी प्रकार जीवन में 'ज्ञान' का अपना एक अलग महत्व है. श्रीकृष्ण ने पांडवों की हर संकट से रक्षा की और अपने ज्ञान के बल पर सत्य की विजय के पक्ष में अपनी भूमिका निभाई. कौरवों के पक्ष में एक से बढ़कर एक योद्धा और पराक्रमी थे जिसमे भीष्म सर्वश्रेष्ठ थे. कर्ण हो या द्रोण, इस बात के प्रति नतमस्तक थे की श्रीकृष्ण के ज्ञान के आगे वे कुछ भी नहीं है. युद्ध में शस्त्र ना उठाने का निर्णय श्रीकृष्ण ले ही चुके थे, अतः वीरता का प्रदर्शन का तो कोई अवसर था ही नहीं. ऐसे में श्रीकृष्ण का सारा पराक्रम उनके ज्ञान पर ही आधारित था और सबने उनके इसी बुद्धि-कौशल का लोहा माना. 'गीता' इसी का प्रमाण है. इसीलिए तो जरा मुस्कुराइए ...................राधे-राधे. !! जय श्रीकृष्ण !!
सूची
-
-
भीष्म पितामह द्वारा उल्लेखित कलियुग के दस महापाप - मानव जाने अनजाने में अनेक पाप करता है, कलयुग का ऐसा प्रभाव है की मनुष्य द्वारा कई पाप होने के बावजूद उसे मालूम ही नही होता की उसने कौन सा पाप किया है। भीष...
-
नारद जी की जन्म कथा - *नारद **जन्म कथा* ------------------------------ देवर्षि नारद पहले गन्धर्व थे। एक बार ब्रह्मा जी की सभा में सभी देवता और गन्धर्व भगवन्नाम का संकीर्तन करन...
-
देवर्षि नारद - नारद मुनि हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्मा के सात मानस पुत्रों में से एक है। उन्होने कठिन तपस्या से ब्रह्मर्षि पद प्राप्त किया है। वे भगवान विष्णु के अन...
-
बोध गया - गया जी गया बिहार के महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थानों में से एक है। यह शहर ख़ासकर हिन्दू तीर्थयात्रियों के लिए काफ़ी मशहूर है। यहाँ का 'विष्णुपद मंदिर' पर्यटकों ...
-
श्रीकृष्ण ने क्यों माना है ध्यान को जरुरी? - श्रीकृष्ण ने क्यों माना है ध्यान को जरुरी? भागवत में भगवान कृष्ण ने ध्यान यानी मेडिटेशन पर अपने गहरे विचार व्यक्त किए हैं। वैसे इन दिनों ध्यान फैशन का व...