महालक्ष्मी पूजन विधि
-
*दीपावली के दिन कैसे करें महालक्ष्मी का पूजन *
*दीवाली के दिन की विशेषता लक्ष्मी जी के पूजन से संबन्धित है | इस दिन हर घर,
परिवार, कार्यालय में लक्ष्मी...
परमात्मा को पाने की पुकार बन जाता है जप
शरीर सद्कर्मो और मन सद्विचारों से संवरेगा. सद्विचार संवरते है सिमरन से, सिमरन के लिए शब्द-नाम की ताकत चाहिए. नाम महिमा के लिए गुरुनानक देव ने कहा है 'शब्दे धरती, शब्द अकास, शब्द-शब्द भया परगास.सगळी सृस्ट शब्द के पीछे, नानक शब्द घटे घट आछे.' इस शब्द ने धरती, सूर्य, चंद्रमा सारी दुनिया पैदा की है. यही शब्द सबके भीतर अपनी धुनकारें दे रहा है. इस नाम की खोज की जाये जो सबके भीतर है. सभी संत-फकीरों ने अध्यात्म को समझने के लिए अपने-अपने शब्द दिए है जो बाद में नाम-वंदना बन गए. गुरुनानक साहिब ने इसे गुरुबानी, सचिवाने, अकथ-कथ, हुकुम, हरी कीर्तन कहा है. ऋषि मुनियों ने इसे कभी आकाशवाणी कहा तो कभी रामधुन. चीनी गुरुओं ने ताओ, मुस्लिम फकीरों ने कलमा बताया. ईसा मसीह इसे लोगास बता गए.लेकिन फकीरों ने जो शब्द बताया है, इसे हम केवल ऐसे शब्दों से ना जोड़े ले जो जबान से निकलते है.हमारे शरीर के भीतर नाम अपनी एक अलग अनुभूति रखते है. जब हम ध्यान करते है तो ये नाम या गुरुमंत्र केवल बोलने के शब्द बनकर नहीं बल्कि पुरे ध्यान में अपना नांद देते है, गूँज ध्वनि देते है. यह भीतरी अनुगूंज हमें गहरे ध्यान में उतरती है. कई लोगों को तो गुरुनानक साहिब के वाहेगुरु संबोधन ने भी ध्यान में उतार दिया. यह नाम जप एक पुकार बन जाता है. परमात्मा को पाने के लिए हम जब आतुर होते है और उस आतुरता में जो शब्द उच्चारित होते है, वे नाम जप बन जाते है. निरंतरता बनाये रखिये, एक दिन परमात्मा आपको मिल ही जायेगा.........राधे-राधे !! जय श्रीकृष्ण !!
सूची
-
-
भीष्म पितामह द्वारा उल्लेखित कलियुग के दस महापाप - मानव जाने अनजाने में अनेक पाप करता है, कलयुग का ऐसा प्रभाव है की मनुष्य द्वारा कई पाप होने के बावजूद उसे मालूम ही नही होता की उसने कौन सा पाप किया है। भीष...
-
नारद जी की जन्म कथा - *नारद **जन्म कथा* ------------------------------ देवर्षि नारद पहले गन्धर्व थे। एक बार ब्रह्मा जी की सभा में सभी देवता और गन्धर्व भगवन्नाम का संकीर्तन करन...
-
देवर्षि नारद - नारद मुनि हिन्दू शास्त्रों के अनुसार, ब्रह्मा के सात मानस पुत्रों में से एक है। उन्होने कठिन तपस्या से ब्रह्मर्षि पद प्राप्त किया है। वे भगवान विष्णु के अन...
-
बोध गया - गया जी गया बिहार के महत्त्वपूर्ण तीर्थस्थानों में से एक है। यह शहर ख़ासकर हिन्दू तीर्थयात्रियों के लिए काफ़ी मशहूर है। यहाँ का 'विष्णुपद मंदिर' पर्यटकों ...
-
श्रीकृष्ण ने क्यों माना है ध्यान को जरुरी? - श्रीकृष्ण ने क्यों माना है ध्यान को जरुरी? भागवत में भगवान कृष्ण ने ध्यान यानी मेडिटेशन पर अपने गहरे विचार व्यक्त किए हैं। वैसे इन दिनों ध्यान फैशन का व...